भारतीय दूल्हे ने पाकिस्तानी दुल्हन से ऑनलाइन किया निकाह
शादी से पहले वीजा नहीं मिलने के कारण अरबाज और अमीना ने बुधवार को ऑनलाइन शादी की।
राजस्थान: भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी मतभेदों के कारण रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं, लेकिन जब दिल मिलते हैं तो सरहद की दूरियां भी इस प्यार को फीका नहीं कर पातीं। इसका ताजा उदाहरण जोधपुर से सामने आया है, यहां भारतीय दूल्हे ने पाकिस्तानी दुल्हन के साथ ऑनलाइन निकाह कबूल कर लिया है.
जोधपुर शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट अरबाज खान की शादी पाकिस्तान के कराची की रहने वाली अमीना से तय हुई थी। शादी से पहले वीजा नहीं मिलने के कारण अरबाज और अमीना ने बुधवार को ऑनलाइन शादी की। अरबाज अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ पूरे सम्मान और बैंडबाजे के साथ पहुंचे, जहां ऑनलाइन शादी की पूरी व्यवस्था की गई थी। शहर के काजी भी मौजूद थे.
दूसरी ओर, दुल्हन पाकिस्तान के कराची में अपने परिवार के साथ ऑनलाइन निकाह में शामिल हुई। काजी ने निकाह पढ़ाया और दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया और एक-दूसरे के हमसफर बन गए. दोनों परिवारों में खुशी की लहर है लेकिन शादी के बाद दुल्हन को ससुराल आने में अभी वक्त लगेगा.
जोधपुर शहर काजी ने बताया कि जोधपुर के अरबाज खान और कराची की अमीना दोनों ने ऑनलाइन निकाह कबूल कर लिया है. पाकिस्तान की सभी बेटियां जो दुल्हन बनकर भारत आती है वे बेहद खुश हैं.