ओडिशा के जाजपुर में LPG सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद लगी आग, दो महिलाओं समेत पांच लोग झुलसे

Rozanaspokesman

राज्य

स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को बचाया और उन्हें जाजपुर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

Fire broke out in Jajpur, Odisha after gas leakage from LPG cylinder, five people burnt.

जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर जिले में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद आग लगने की घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को जिले के बड़ाबिरूहां गांव में हुई और गंभीर रूप से झुलसी दोनों महिलाओं को जाजपुर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार दोपहर बादाबिरूहान गांव निवासी कमलााकांत स्वैन रसोई गैस सिलेंडर में रेगुलेटर लगा रहे थे, तभी सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा और पूजा के लिए जलाए गए दीये से उसमें आग लग गई। आग लगने से कमलाकांत, उसकी पत्नी सरिता और बहू मधुस्मिता झुलस गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर दो पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और इस दौरान वे भी झुलस गए। उन्होंने बताया कि कमलाकांत और उसके दो पड़ोसी मामूली रूप से झुलस गए। वहीं, कमलाकांत की पत्नी और बहू गंभीर रूप झुलस गईं।

स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को बचाया और उन्हें जाजपुर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में, तबीयत बिगड़ने के बाद सरिता और मधुस्मिता को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पनिकोइली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।