गैंगवार : राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या, सामने आया वीडियो..
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
जयपुर : राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर की कुछ लोगों ने शनिवार को सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी। सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राजू ठेहट की शनिवार सुबह लगभग सवा दस बजे सीकर के पिपराली मार्ग स्थित उसके घर के दरवाजे पर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
ये वारदात सीकर के उद्योग नगर में हुई है। सूत्रों के मुताबिक हत्या की जिम्मेदारी आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। बता दें कि वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा फिलहाल अजरबैजान से लॉरेस और गोल्डी की क्राइम कंपनी को ऑपरेट करता है।
सूत्रों के मुताबिक राजू ठेठ को करीब 10 साल से मारने का प्लान बनाया जा रहा था. इस प्लान में लॉरेस, आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े शूटर बना रहे थे. मतलब साफ है कि राजू ठेठ लंबे समय से इस गैंग के निशाने पर थे .
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है .