Rajasthan News: राज्य में बदमाशों ने ATM से लूटे 5.62 लाख रुपये
उन्होंने वहां गार्ड को धमकाकर एटीएम को गैस कटर से काटा और उसमें से पांच लाख 62 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए।
Miscreants looted Rs 5.62 lakh from ATM in Rajasthan News In Hindi: राजस्थान के ब्यावर जिले से लूट की खबर सामने आई है. जिले में रविवार देर रात दो नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक एटीएम से 5.62 लाख रुपए लूट लिए।
जवाजा के थानाधिकारी हरिराम ने हादसे की जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि कार पर दो नकाबपोश बदमाश जवाजा पंचायत समिति के सामने लगे एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंचे। उन्होंने वहां गार्ड को धमकाकर एटीएम को गैस कटर से काटा और उसमें से पांच लाख 62 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए।
एटीएम के गार्ड नोरत सिंह ने पुलिस को लूट की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में बैंक प्रशासन की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(For more news apart from Miscreants looted Rs 5.62 lakh from ATM in , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)