दंगाई नहीं बच पाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी : CM ममता बनर्जी

Rozanaspokesman

राज्य

ममता ने कहा, ‘‘हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है।

Rioters will not be able to escape, strict action will be taken against them: Mamata

दीघा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह दंगाइयों को बच कर भागने नहीं देंगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा करा कर भगवान राम के नाम को बदनाम किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं।

ममता ने कहा, ‘‘हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है। उन्होंने बंगाल में हिंसा के लिए अन्य राज्यों से गुंडों को लाया, जो हमारी संस्कृति में नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘वे एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। लेकिन दंगाइयों का कोई धर्म नहीं है, वे महज राजनीतिक गुंडे हैं। मैं हर किसी से शांति बरतने की अपील करती हूं।’’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा का कहना है कि यदि पार्टी बिहार में सत्ता में आती है, तो यह दंगाइयों को उल्टा लटका देगी। तो फिर, वह अपने उन गुंडों के लिए ऐसा क्यों नहीं कर रही, जो बंगाल में संकट पैदा कर रहे हैं? पुण्य का काम घर से ही शुरू होता है।’’

शाह ने बिहार के नवादा जिले में हाल में एक रैली में कहा था कि अगर बिहार में 2025 में भाजपा की सरकार बनती है, तो दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा। बिहार में भी राम नवमी के त्योहार के दौरान साम्प्रदायिक झड़पें हुई थीं।

ममता ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘बाम’ (वाम दल) और ‘राम’ ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हाथ मिला लिए हैं।