कर्नाटक के विजयपुरा में खुले बोरवेल में गिरा 2 साल का बच्चा, 15-20 फीट की गहराई में फंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बचाव अधिकोरियों के मुताबिक बच्चे का 15-20 फीट की गहराई में फंसे होने का अनुमान है।
Karnataka News: कर्नाटक के वियजपुरा के लाचयान गांव में एक दो साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। वहीं उसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। मेडिकल टीम और एंबुलेंस भी मौके पर हैं.
मिली जानकारी के अनुासार बच्चा खेलते-खेलते खुले बोरवेल में जा गिरा. बचाव अधिकोरियों के मुताबिक बच्चे का 15-20 फीट की गहराई में फंसे होने का अनुमान है।
बच्चे की पहचान सात्विक मुजागोंड के रुप में की गई है. जानकारी के मुताबिकबच्चे के पिती शंकरप्पा मुजागोंडा ने अपनी खेत में गन्ने और नींबू की फसल की सिंचाई के लिए मंगलवार को बोरवेल खुदवाया था, जो खुला हुआ था। वहीं बच्चा खेलते-खेलते बुधवार शाम करीब छह बजे बोरवेल में गिर गया। बोरवेल की गहराई 400 फीट बताई जा रही है.
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
सूचना मिलने के बाद बचाव टीम मौके पर पहुंची और शाम 6.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. बोरवेल में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर पुलिस दल, राजस्व अधिकारी, तालुक पंचायत के सदस्य और अग्निशमन विभाग और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी मौजूद हैं।
बचाव टीम बच्चे को बचाने के लिए लागातार काम कर रही है.
(For more news apart from One and a half year old child fell into open borewell in Vijayapura, Karnataka News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)