छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

एक घायल डेढ़ साल की बच्ची ने रायपुर ले जाते वक्त दम तोड़ा है।

Horrific road accident in Chhattisgarh

रायपुर: बुधवार रात छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे 11 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि ये सभी एक ही परिवार के लोग है जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए  बोलेरो से रहे थे इसी बीच एक ट्रक ने इनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके चलते मौके पर ही एक बच्चे, 5 महिला और 4 पुरुषों की मौत हो गई। एक घायल डेढ़ साल की बच्ची ने रायपुर ले जाते वक्त दम तोड़ा है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के सोरेम गांव का पूरा साहू परिवार कांकेर जा रहा था। बुधवार रात को करीब 9.30 बजे इनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। 

हाईवे से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।