महाराष्ट्र: कंटेनर ने पहले कार को मारी टक्कर, फिर होटल में घुसा, करीब एक दर्जन लोगों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

घटना का एक सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे खड़ी कार से टकराता है और एक होटल में घुस..

PHOTO

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के धुले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मुंबई-आगरा हाईवे पर ब्रेक फेल होने से एक कंटेनर एक होटल से टकरा गया। हादसे में 38 लोग कंटेनर में फंस गए.

इनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए. हादसा दोपहर करीब 12 बजे शिरपुर तालुका के प्लासनेर गांव में हुआ। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ।.

उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया।

इस घटना का एक सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे खड़ी कार से टकराता है और एक होटल में घुस जाता है.

सबसे पहले कार बिखर जाती है और 200 मीटर तक सड़क पर घसीटती हुई सामने डिवाइडर से टकराती है और हवा में करीब 5 फीट ऊपर उछल जाती है।

इसके बाद ट्रक लोगों को कुचलते हुए सड़क किनारे एक होटल पर जाकर पलट गया. घटना के वक्त होटल में काफी भीड़ थी। इससे जान-माल की काफी हानि हुई है.

हादसे के बाद सड़क के किनारे मृतकों और घायलों की कतार लग गई. कई लोगों के शरीर के अंग अलग-थलग पड़े हुए थे. घायल घंटों तक सड़क पर तड़पते दिखे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के वक्त कंटेनर की रफ्तार 60-80 किमी प्रति घंटा रही होगी.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया और क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाया गया. हादसे में होटल पूरी तरह नष्ट हो गया.