गोवा सरकार मनोहरअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू करेगी ‘ब्लू कैब’ सेवा

Rozanaspokesman

राज्य

ये कैब पेरनेम तालुका के स्थानीय लोगों की होंगी, जहां हवाई अड्डा बना है।’’ उन्होंने कहा कि ब्लू कैब के अलावा हवाई अड्डे पर ‘गोवा माइल्स ऐप’ से जुड़ी...

Goa: Manohar Sarkar to start 'Blue Cab' service at International Airport

पणजी :  गोवा सरकार आज यानी बृहस्पतिवार से मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘ब्लू कैब’ सेवा प्रारंभ करेगी।

हैदराबाद से इंडिगो की एक उड़ान मोपा में नवनिर्मित हवाई अड्डे पर उतरने वाली पहली उड़ान है जिसके आगमन के साथ ही मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे और परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो के साथ बुधवार को पणजी में बैठक की थी। 

बाद में पत्रकारों से बातचीत में गोडिन्हो ने कहा था कि राज्य सरकार ने हवाई अड्डे के बाहर ब्लू कैब सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये कैब पेरनेम तालुका के स्थानीय लोगों की होंगी, जहां हवाई अड्डा बना है।’’ उन्होंने कहा कि ब्लू कैब के अलावा हवाई अड्डे पर ‘गोवा माइल्स ऐप’ से जुड़ी टैक्सियां और ‘गोवा टैक्सी ऐप’ के तहत पंजीकृत टैक्सियां भी उपलब्ध होंगी।