मध्य प्रदेश: मुरैना में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, दो परिवारों में चल रही थी रंजिश

Rozanaspokesman

राज्य

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Madhya Pradesh: 6 people of the same family shot dead in Morena

मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष के कुछ लोगों ने शुक्रवार को दूसरे पक्ष के, एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित छह लोगों की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

पुलिस महानिरीक्षक (चंबल जोन) एस सक्सेना ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि गोली लगने के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सक्सेना ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 से 60 किलोमीटर दूर लेपा गांव में हुई और मारे गये तीन पुरुष और तीन महिलाएं एक ही परिवार के सदस्य थे। हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘ऐसा बताया जाता है कि मृतकों और आरोपियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी।’’