Mussoorie Rain News: मसूरी में बारिश का कहर, केम्प्टी झरने का भयावह वीडियो हो रहा वायरल
इस झरने से पानी बहुत तेजी से नीचे बह रहा है। ये दृश्य डरावने हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
Mussoorie Rain News In Hindi: उत्तराखंड के मसूरी में कैम्पटी झरने ने बारिश के बाद रौद्र रूप धारण कर लिया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। रविवार को केम्पटी क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इस भारी बारिश के बाद केम्प्टी झरना बहुत पानी से भर गया और इस झरने ने बहुत भयावह रूप ले लिया।
इस झरने से पानी बहुत तेजी से नीचे बह रहा है। ये दृश्य डरावने हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। झरने के भयावह रूप लेने के बाद पुलिस ने पर्यटकों के वहां जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।(Mussoorie Rain, horrifying video of Kempty waterfall goes viral)
केम्पटी वॉटरफॉल का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।(Mussoorie Rain, horrifying video of Kempty waterfall goes viral)
हालांकि मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी में इस आपदा के कहर के बाद जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कैंपटी क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश के बाद लोग परेशान है। वहीं इस दौरान झरने में पानी के साथ भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने लगे। जिसके बाद पानी के रौद्र रूप से अफरा तफरी मच गई और पर्यटक भी डरे और सहमे नजर आए। (Mussoorie Rain, horrifying video of Kempty waterfall goes viral)
(For More News Apart From Mussoorie Rain, horrifying video of Kempty waterfall goes viral News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)