Maharashtra News: मुंबई के मलाड में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत

राज्य

मलाड में निर्माणाधीन नवजीवन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल का स्लैब गुरुवार  को गिर गया.

Maharashtra News: Major accident in Malad, Mumbai, two laborers died due to slab collapse of under construction building

Maharashtra News : मुंबई के मलाड ईस्ट में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के गोविंद नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि दो घायल हो गए हैं. चार मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया.

जानकारी के मुताबिक, मलाड में निर्माणाधीन नवजीवन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल का स्लैब गुरुवार  को गिर गया. इस भवन का निर्माण स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत किया जा रहा है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.10 बजे की है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का एक हिस्सा गिरने से यह हादसा हुआ. घायल कर्मचारियों को पास के एमडब्लू देसाई अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. दो अन्य का इलाज चल रहा है.

(For more news apart from Maharashtra News: Major accident in Malad, Mumbai, two laborers died due to slab collapse of under construction building, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)