राजस्थान: देर रात अचानक पलटी पिकअप , दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल
पिकअप में सवार पांच लोग मोमासर से रविवार देर रात होली उत्सव देखकर वापस लौट रहे थे ।
जयपुर : राजस्थान के बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक पिकअप वाहन के पलट जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि आडसर के पास एक तेज गति की अनियंत्रित पिकअप के पलटने की घटना में शीशपाल (28) और श्यामलाल (18) की मौत हो गई, जबकि कालूराम (42) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पिकअप में सवार पांच लोग मोमासर से रविवार देर रात होली उत्सव देखकर वापस लौट रहे थे । उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।