Uttarakhand PM Modi News: PM मोदी का उत्तराखंड में संबोधिन कहा, 'राज्य में नहीं होना चाहिए कोई ऑफ सीजन'

Rozanaspokesman

राज्य

पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले माणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं

PM Modi address in Uttarakhand said, no off season in the state news in hindi 

Uttarakhand PM Modi News In Hindi: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे और एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री ने मुखवा में गंगा के शीतकालीन निवास पर पूजा-अर्चना और दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने हरसिल में ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने हरसिल में जनसभा को संबोधित किया और माणा (चमोली) हिमस्खलन की घटना पर संवेदना व्यक्त की। 

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को जारी रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, "पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाने की जरूरत है और हमें इसे 'बारहमासी' यानी 365 दिन बनाना होगा। यह उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम ऑफ-सीजन न हो। ऑफ-सीजन के दौरान भी उत्तराखंड में पर्यटन जारी रहना चाहिए।" 

चमोली हिमस्खलन पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले माणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं...इस कठिन परिस्थिति में देश ने जो एकजुटता दिखाई, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत ताकत मिली।"

 

(For More News Apart From PM Modi address in Uttarakhand said, no off season in the state News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)