ठाणे में राजमार्ग पर लोगों से लूटपाट कर रहा था, पुलिस ने व्यक्ति धरा

Rozanaspokesman

राज्य

व्यक्ति की पहचान नादिर मोहम्मद तारीक सिदि्दकी (25) के तौर पर हुई है।

Was robbing people on the highway in Thane, police arrested the man

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक राजमार्ग पर लूटपाट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निवृति कोल्हाटकर ने बताया कि मंगलवार को मुंब्रा देवी हिल्स के समीप गश्त कर रहे पुलिस के दल ने देखा कि तीन व्यक्ति एक ट्रक को रोककर चालक से उसका सामान लूटने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनमें एक को पकड़ लिया जबकि बाकी दो वहां से भाग गए। उन दोनों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नादिर मोहम्मद तारीक सिदि्दकी (25) के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार 21 मार्च को तीन व्यक्तियों ने मुंब्रा बाईपास के पास एक ट्रक का रोककर उसके चालक और एवं क्लीनर के साथ मारपीट की थी तथा उनके मोबाइल फोन एवं अन्य सामान छीन लिये थे। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि हाल में मुंब्रा बाईपास के लूटपाट की कई घटनाएं हुई हैं जिनमें से छह में सिद्दिकी और उसके साथी कथित तौर पर शामिल थे।