Madhya Pradesh Accident: पुलिस जवानों से भरी बस कार से टकराई, 3 की मौत, 26 पुलिसकर्मी घायल

राज्य

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी.

Madhya Pradesh Accident Bus full of police personnel collides with car, 3 killed, 26 policemen injured

Madhya Pradesh Accident News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस जवानों से भरी एक बस एक कार से टकरा गई। हादसा रात करीब 1 बजे धनागढ़ के पास हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 26 जवान घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मंडला के रहने वाले कुछ लोग नागपुर से इलाज कराकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रात 1 बजे मंडला से सिवनी पुलिस जवानों को ले जा रही बस धनागढ़ के पास टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार मांडल निवासी अशोक कुकरेजा, ममता जसवानी, निखिलेश जसवानी, कन्हैया जसवानी और पुरूषोत्तम उर्फ ​​काजू महोबिया गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार करीब 26 जवान भी घायल हो गए।

"आधी रात को छापा क्यों मारा?- NIA टीम पर हमले के बाद बोलीं ममता बनर्जी

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना केवलारी पुलिस को दी. इसके बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक नागरिक अस्पताल केवलडी लाया गया। जहां घायल निखिलेश जसवानी, कन्हैया जसवानी और कार चालक पुरूषोत्तम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल के पास सड़क पर गड्ढे थे, जिसके कारण वाहनों का संतुलन बिगड़ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

(For more news apart from Madhya Pradesh Accident Bus full of police personnel collides with car, 3 killed, 26 policemen injured, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)