कर्नाटक में सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

13 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road accident in Karnataka, five people died

यादगिर (कर्नाटक): यादगिर जिले के पड़िहारा गांव में एक वाहन के सोमवार देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, ये लोग आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले के अतमाकुर तालुक के वेल्लागुड गांव से हैं और कलबुर्गी जिले में ख्वाजा बंदे नवाज उर्स मेले में शिरकत करने जा रहे थे।

पुलिस ने बातया कि देर रात करीब दो बजे यादगिर जिले के पड़िहारा गांव में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला और एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई। 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।