राजस्थान :ACB ने पीडब्ल्यूडी के तीन अधिकारी रिश्वत के मामले में पकड़ा

Rozanaspokesman

राज्य

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को कार्रवाई की गई।

photo

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में 10 लाख रुपये की कथित रिश्वत के मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता सहित तीन अधिकारियों को पकड़ा है। ब्यूरो ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को कार्रवाई की गई। इसके मुताबिक लोक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता (भवन) सुबोध कुमार मलिक को उनके निवास पर विभाग के अधिशासी अभियंता (डूंगरपुर) जितेन्द्र कुमार जैन से सहायक अभियंता अनंत कुमार गुप्ता (बांसवाड़ा) के माध्यम से 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते-देते पकड़ा गया।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को जानकारी मिली थी कि अधिशासी अभियंता जितेन्द्र कुमार जैन को दिये गये विभागीय स्पष्टीकरण/नोटिस में कोई कार्रवाई नहीं कर नोटिस को फाइल करने की एवज में मुख्य अभियंता सुबोध कुमार मलिक द्वारा 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग की जा रही है तथा इनके बीच रिश्वत राशि का लेन-देन हो सकता है। बयान के अनुसार इस पर कार्रवाई करते हुए तीनों अधिकारियों पकड़ा गया है और आरोपियों के आवास तथा अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।