अब मध्य प्रदेश में LPG ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई जनहानि नहीं

Rozanaspokesman

राज्य

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी देर रात दुर्घटना राहत वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए।

Goods train carrying LPG derails in Madhya Pradesh, no casualties

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर जाने से हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एलपीजी ले जा रही ट्रेन के दो डिब्बे लोडिंग के दौरान पटरी से उतर गए.

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में हुए ओडिशा ट्रेन हादसे से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. गौरतलब है कि यह घटना बीती रात हुई।

कोई मेनलाइन ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। साइडिंग अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह के बाद बहाली का काम शुरू हुआ। घटना जिले के शाहपुरा भिटोनी स्टेशन स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो के पास की है. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी देर रात दुर्घटना राहत वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।