राजस्थान में ट्रलर से टक्कर के बाद श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी, दो की मौत
साथ ही बच्चों और महिलाओं समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Mini bus full of devotees overturned after collision with trailer in Rajasthan, two killed
सिकराय: राजस्थान के महेंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में NH-21 पर अज्ञात ट्रॉले ने श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस को टक्कर मार दी. जिससे मिनी बस सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक महिला समेत दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है.
साथ ही बच्चों और महिलाओं समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में इलाज के बाद दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां से 8 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.
हादसे के बाद मिनी बस का चालक और परिचालक भी मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार मिनी बस बांदीकुई से सवारियां लेकर महेंदीपुर बालाजी आ रही थी। जिसमें तीर्थयात्रियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी मौजूद रहे।