तमिलनाडु : सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार कार , एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
हादसे के वक्त कार में आठ लोग मौजूद थे.
photo
तमिलनाडु- तमिलनाडु के सेलम में बुधवार 6 सितंबर को एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. घटना का वीडियो सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये हादसा सुबह के वक्त 4 बजे हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सलेम-कोयंबटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था. इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे पेरुंथुरई की ओर जा रही तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक से टकरा गई।
हादसे के वक्त कार में आठ लोग मौजूद थे. सभी एरोड जिले के येंगुर के निवासी बताये जा रहे हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। और कार में सवार आठ लोगों मे से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक साल का बच्चा भी शामिल है.