West Bengal coal mine : बीरभूम की कोयला खदान में हुआ भीषण विस्फोट, सात मजदूरों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

पुलिस ने बताया कि हादसा गांव में एक निजी कोयला खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ।

Massive explosion in Birbhum coal mine news in hindi

West Bengal Birbhum Coal Mine News In Hindi : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में आज एक कोयला खदान में जोरदार विस्फोट हो गया। इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

पुलिस ने बताया कि हादसा गांव में एक निजी कोयला खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ। पहले विस्फोट के बाद खदान ध्वस्त हो गई। इससे ये हादसा और भी खतरनाक हो गया है। कई मजदूरों के शव बुरी हालत में बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Gymnast Dipa Karmakar: भारत की पहली महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ने की संन्यास की घोषणा

आपको बता दें कि इससे पहले बीरभूम जिले के नलहटी थाना क्षेत्र के महेश गुड़िया गांव में पत्थर तोड़ने के दौरान पत्थर खदान में फिसलकर गिरने से काम कर रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

 (For more news apart from Massive explosion in Birbhum coal mine News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)