मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर युवती से रेप , ठगे 30 लाख रुपए
मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवक द्वारा महिला से दोस्ती कर उससे रेप (Rape) करने और 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवक द्वारा महिला से दोस्ती कर उससे रेप (Rape) करने और 30 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आईटी कंपनी (IT Company) में काम करने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि वो एक मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Website) के जरिए राहुल चतुर्वेदी नाम के इस युवक के संपर्क में आई थी, इस युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई दिनों रेप किया और उससे 30 लाख रुपये भी ऐंठ लिए।
शादी का झांसा देकरकिया रेप
सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार ने इस बारे में जानाकारी देते हुए कहा कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 34 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने एक वैवाहिक साइट पर शादी के लिए अपना पोस्ट डाला था। युवती आईटी कंपनी में काम करतीहै। इस वेबसाइट के जरिए राहुल चतुर्वेदी नाम के लड़के ने उससे संपर्क किया। युवक ने बताया कि वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक रेप किया यही नहीं युवक ने युवती से 30 लाख रुपये भी ले लिए है।
आरोपी युवक की तलाश कर रही है पुलिस
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उससे कई बार रेप किया और अपनी बातों में फंसाकर उससे 30 लाख रुपये लेकर गायब हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी फरार हो गया है, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई हैं।