जम्मू-कश्मीर में CBI ने रिश्वत के आरोप में मुख्य बागवानी अधिकारी को किया गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

छापेमारी के दौरान करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद एवं चल/अचल संपत्ति के दस्तावेज समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये।’’

CBI arrests Chief Horticulture Officer in Jammu and Kashmir on bribery charges

New Delhi: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर में एक मुख्य बागवानी अधिकारी को एक जूनियर सहकर्मी को उसकी मनपसंद जगह तैनाती एवं पदोन्नति सहित विभागीय मुद्दों को सुलझाने के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार में एक वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका भी जांच के दायरे में है।.

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी ने तैनाती एवं पदोन्नति के बदले शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी, जिसके कारण उन्होंने (शिकायतकर्ता ने) सीबीआई से संपर्क कर शिकायत की। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता की तैनाती और पदोन्नति समेत उसके विभागीय मुद्दों को सुलझाने के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई, जिसके आधार पर आरोपी एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक पुष्टि एवं जमीनी कार्रवाई के बाद CBI ने जाल बिछाया और सीएचओ सरबजीत सिंह एवं बिचौलिये गौहर अहमद डार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दोनों आरोपियों के परिसरों और विशेष सचिव (बागवानी) के परिसरों पर छापे मारे गये। छापेमारी के दौरान करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद एवं चल/अचल संपत्ति के दस्तावेज समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये।’’