Jaipur serial blast case: जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में सभी चार आरोपियों आजीवन कारावास की सजा

Rozanaspokesman

राज्य

गौर हो कि 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी. जयपुर में एक के बाद एक आठ बम ब्लास्ट हुए थे.

Jaipur serial blast case All 4 accused sentenced to life imprisonment News In Hindi

Jaipur serial blast case All 4 accused sentenced to life imprisonment News In Hindi: जयपुर की एक विशेष अदालत ने 2008 के जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट मामले में सभी चार आरोपियों-शाहबाज हुसैन, सरवर आज़मी, मोहम्मद सैफ और सैफुर रहमान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 4 अप्रैल को कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषी ठहराया था. इसके बाद आज (8 अप्रैल) को सजा का ऐलान किया गया.

गौर हो कि 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी. जयपुर में एक के बाद एक आठ बम ब्लास्ट हुए थे. एक बम चांदपोल बाजार में एक मंदिर के पास मिला था जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया. देश को दहला देने वाले इस सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की जान चली गई थी. 

(For More News Apart From  Jaipur serial blast case All 4 accused sentenced to life imprisonment News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)