राजस्‍थान: वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ क्रैश, 3 महिलाओं की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

 एयरफोर्स ने कहा, "मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था।

Rajasthan: Air Force's MiG-21 aircraft crashes, two women feared dead, pilot safe

जयपुर: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग 21 विमान सोमवार को सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा जिससे  घर में रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, विमान के पायलट सुरक्षित हैं. 

मृतकों के नाम बशोकौर (45), बंतो (60) और लीला देवी (55) हैं। पायलट राहुल अरोड़ा (25) ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्हें सूरतगढ़ भेजा गया है। हादसे में सरोज (18, विमला (19) और वीरपाल कौर (32) घायल हुई हैं।

हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान डबली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं। एयरफोर्स ने कहा, "मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था।