असम की महिला IAS सहित तीन लोग अजमेर से गिरफ्तार, 105 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला
IAS अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी वर्क ऑर्डर के ही 105 करोड़ रुपए निकलवा लिए थे।
जयपुर : असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में 105 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के मामले में असम की सतर्कता टीम ने सोमवार को अजमेर पुलिस की मदद से निलंबित महिला IAS अधिकारी सेवाली देवी शर्मा सहित तीन लोगों को अजमेर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। इसमें उनका एक दामाद भी है। इस दौरान सेवाली की नौकरानी को भी हिरासत में लिया गया था।
थानाधिकारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि असम के सतर्कता विभाग की टीम ने 105 करोड़ रुपये के कथित घोटाला मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की निलंबित अधिकारी सेवाली देवी शर्मा, उनके दामाद अजीत पाल सिंह और ठेकेदार राहुल आमीन को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मुख्य जिला न्यायाधीश (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया जहां से चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर तीनों आरोपियों को लेकर टीम गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई।
सेवाली देवी शर्मा पर आरोप है कि 2017-2020 के बीच वे एससीईआरटी में थीं। आरोप है कि उन्होंने सरकार की सहमति के बिना 5 बैंक अकाउंट खुलवाए थे। कथित रूप से उन पर 100 करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में उनके दामाद भी शामिल हैं।
IAS अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी वर्क ऑर्डर के ही 105 करोड़ रुपए निकलवा लिए थे।