जिंदगी की जंग हारी बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, करीब 52 घंटे बाद बच्ची को निकाला गया बाहर
करीब 52 घंटे की के जद्दोजहद के बाद सृष्टि को बाहर निकाला गया.
सीहोर: तीन दिन तक चले जद्दोजहद के बाद भी मासूम सृष्टि को बचाया नहीं जा सका। सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में ढाई साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. उसे आज (गुरुवार) रेस्क्यू किया गया, इसके बाद बेहोशी की हालत में फौरन उसे अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सृष्टि को तीसरे दिन रोबोट टीम ने रेस्क्यू किया।
पोस्टमार्टम हाउस में ये सामने आया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण सृष्टि की मौत हुई. बता दें कि ढाई साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. उसे निकालने के लिए तीन दिन से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सेना सहित एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यूकर रही थी . बता दें कि दिल्ली से रोबोटिक टीम को भी बुलाया गया था।
शुरुआत में सृष्टि 20 फीट नीचे गिरी थी लेकिन जैसे जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन चला बच्ची और नीचे धसती चली गई. सृष्टि 150 फिट नीचे चली गई थी . करीब 52 घंटे की के जद्दोजहद के बाद सृष्टि को बाहर निकाला गया. जिसके बाद तुरत मासूम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मासूम बच नहीं पाई। पोस्टमार्टम हाउस में ये सामने आया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण सृष्टि की मौत हुई.