Police Naxalite camp Busted: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस ने नक्सली कैंप का किया भंडाफोड़

राज्य

नक्सली इलाके की संकरी गलियों का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल रहे.

Naxal Camp Busted: Police busted Naxalite camp on Maharashtra-Chhattisgarh border

Police Naxalite camp Busted: पुलिस ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़चिरौली में एक नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया, हालांकि नक्सली इलाके की संकरी गलियों का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल रहे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि टिपागड़ और कसनसुर 'दलम' में प्रतिबंधित संगठन के हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद भीमखोजी में नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया गया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद गुरुवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता के नेतृत्व में सी-60 कमांडो और ग्यारापट्टी स्थित सीआरपीएफ 113ए कंपनी की टीम ने ऑपरेशन चलाया.

अधिकारी ने कहा, ''सी-60 कमांडो को देखकर नक्सली इलाके की संकरी गलियों का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे. हमने छह पिट्ठू (नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बैग), किताबें, दवाएं और पका हुआ भोजन आदि जब्त किया। टीम शुक्रवार सुबह निकटतम सशस्त्र चौकी (एओपी) पहुंची। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में जिला पुलिस का यह तीसरा नक्सल विरोधी अभियान है.

(For More News Apart from Naxal Camp Busted: Police busted Naxalite camp on Maharashtra-Chhattisgarh border, Stay Tuned To Rozana Spokesman)