महाराष्ट्र : पालघर में ट्रक से टकराई बस, 47 छात्रों सहित 55 यात्री घायल
बस के चालक समेत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जो उपचार के बाद अपने घर लौट गए।
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को सुबह एक ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 55 यात्री घायल हो गए। घायलों में सबसे अधिक स्कूल एवं कॉलेज के छात्र हैं। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पौने सात बजे वाडा तहसील के देसाई गांव के पास हुई।
नगर निगम के ठाणे मंडल के नियंत्रक विलास राठौड़ ने कहा, "दुर्घटना में शामिल बस एमएसआरटीसी की थी जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र सवार थे।" बस में कुल 70 यात्री सवार थे। बस चिंचपाड़ा-वाडा रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 47 छात्र समेत 55 यात्री घायल हुए। हालांकि इनमें से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं।
राठौड़ ने बताया कि बस के चालक समेत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जो उपचार के बाद अपने घर लौट गए। पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम ने घायलों में बड़ी संख्या में छात्रों के होने की पुष्टि की है।