KCR Health Update: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर अस्पताल में भर्ती

Rozanaspokesman

राज्य

सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह गिर गए थे।

KCR Health Update

KCR Health Update : तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) को बृहस्पतिवार रात गिरने के बाद यहां एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हड्डी टूटने की आशंका है। केसीआर के कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केसीआर के जल्द ठीक होने की कामना की है।

हाल के विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केसीआर हैदराबाद के निकट एर्रावेली में अपने फार्महाउस में रह रहे हैं और पार्टी के नेताओं व आम लोगों से मिल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह गिर गए थे। राव की बेटी और बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने कहा कि उन्हें "मामूली चोट" लगी है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

कविता ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, “बीआरएस के प्रमुख केसीआर गारू को मामूली चोट लगी है और फिलहाल वह अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं। उन्हें मिल रहेसमर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। सभी की ओर से मिले प्रेम के लिए आभारी हूं।”

सूत्रों ने कहा कि चिकित्सक भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष राव (69) की स्थिति का आकलन कर रहे हैं और एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने केसीआर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, “यह जानकर व्यथित हूं कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” भाषा.