राजस्थान: कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या

Rozanaspokesman

राज्य

छात्रा राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहतन गांव की रहने वाली थी।

Rajasthan: Girl student preparing for NEET commits suicide in Kota

कोटा (राजस्थान) :  कोटा के कुन्हारी इलाके में एक बहुमंजिली इमारत के दसवें तल से छलांग लगाकर 17 साल की एक नीट अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि छात्रा बुधवार शाम करीब सात बजे इमारत की 10वीं मंजिल से कूद गई। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने छात्रा के खुदकुशी करने की पुष्टि की है।. क्षेत्राधिकारी शंकर लाल ने बताया कि उसके कमरे से मिले डायरी के एक पन्ने में उसने माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के लिए बस ‘गुडबाय’ लिखा है।.

उन्होंने बताया कि छात्रा राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहतन गांव की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक छात्रा इस बहुमंजिले भवन के दूसरे तल पर अपने दो भाइयों एवं एक बहन के साथ रहती थी एवं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए ऑनलाइन कोचिंग कर रही थी।.

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उसका शव बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा। उनके अनुसार उसके पिता बेंगलुरु में काम करते हैं जबकि मां गृहिणी है और बाड़मेर में रहती है।.