सावधान : साइबर ठगों ने इंदौर के पुलिस आयुक्त के नाम से बनाया इंस्टाग्राम पर फर्जी खाता

Rozanaspokesman

राज्य

इसके खुलासे के बाद पुलिस ने फौरन यह खाता बंद करा दिया है।

Cyber ​​thugs created fake account on Instagram in the name of Police Commissioner of Indore

इंदौर (मध्यप्रदेश) : साइबर ठगों ने बड़ा दुस्साहस करते हुए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के नाम से फर्जी खाता बना दिया। इसके खुलासे के बाद पुलिस ने फौरन यह खाता बंद करा दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष अग्रवाल ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि इंदौर के पुलिस आयुक्त की तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी खाता चलाया जा रहा है। हमने इस खाते को तुरंत बंद करा दिया है और इसे बनाने वाले के बारे में इंस्टाग्राम से जानकारी मांगी है।’’

अग्रवाल ने बताया, ‘‘राजस्थान के मेवात अंचल में ऐसे कई गिरोह चल रहे हैं जिनके सदस्य देश भर के बड़े सरकारी अफसरों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी खाते बनाकर उनके परिचितों से रकम ठगते हैं।’’

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इंदौर के पुलिस आयुक्त के नाम का फर्जी इंस्टाग्राम खाता भी मेवात के किसी साइबर ठग गिरोह ने बनाया था। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त के इस फर्जी खाते के जरिये दो-चार लोगों से संपर्क किया गया और उन्हें ठगी के जाल में फंसाने की कोशिश की गई।

इस बीच, पुलिस आयुक्त मिश्र ने स्पष्ट किया कि इंस्टाग्राम पर उनका कोई आधिकारिक खाता नहीं है। मिश्र ने बताया, ‘‘मेरे नाम से बनाए गए फर्जी इंस्टाग्राम खाते से ठगों ने कुछ लोगों को संदेश भेजा कि क्या वे एक ऑनलाइन भुगतान ऐप का इस्तेमाल करते हैं। यह संदेश देखते हुए संबंधित लोगों का माथा ठनका और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस फर्जी खाते के बारे में हमें सूचना दी।’’