मातम में बदली खुशियां ! बेटे-बेटी की शादी से पहले पिता की मौत, डोली उठने के बाद उठी अर्थी

Rozanaspokesman

राज्य

बेटी की विदाई हुई फिर नई बहू के स्वागत के बाद पिता का शव घर लाया गया।

Happiness turned into mourning! Father's death before son-daughter's marriage, bier wakes up after doli

जयपुर: राजस्थान के एक गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। घर से एक डोली उठने वाली थी और एक नई दुल्हन  घर में कदम रखने वाली थी। और अचानक यह खुशियां मातम में बदल गई। बेटा बेटी की शादी से एक दिन पहले पिता की मौत हो गई।  यह दिल दहला देने वाली घटना गांव चांदारूण गांव में हुई। 

ओमप्रकाश जांगिड़ (53) की बेटी ज्योति (22) और बेटे दीपक (24) की एक ही दिन शादी तय की थी. बेटी और बेटे की एक साथ  शादी से घर में खुशी का माहौल था। मंगलवार की शाम ओमप्रकाश स्कूटी से डेगाना कस्बे में शादी का सामान लेने गया था. देर शाम वह सामान लेकर गांव लौट रहा था। गांव से महज 1.5 किमी दूर डेगाना-चंद्रून हाईवे पर एक सरकारी स्कूल के पास ओमप्रकाश को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में ओमप्रकाश बुरी तरह घायल हो गया।

डेगाना थाना प्रभारी अर्जुन लाल ने बताया कि ओमप्रकाश को गंभीर हालत में डेगाना अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की रात डेगाना अस्पताल में शव रखा गया। सड़क हादसे की जानकारी परिवार के चंद लोगों को ही थी। घर में दो शादियां थीं। इसलिए बच्चों को हादसे के बारे में नहीं बताने का फैसला किया गया।

रिश्तेदारों और कुछ ग्रामीणों ने शादी की जिम्मेदारी ली और रस्में निभाईं। बुधवार सुबह दीपक की बारात निकाली गई। दोपहर में ज्योति की बारात का स्वागत किया। शाम 4 बजे बेटी की विदाई  हुई कर फिर नई बहू के स्वागत के बाद ओमप्रकाश का शव घर लाया गया।

बता दें कि दीपक और ज्योति की मां का दो साल पहले निधन हो गया था। ऐसे में शादी से पहले ही दोनों के सिर से पिता का साया उठ गया था. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.