गुजरात के चुनावी दौर में कांग्रेस को बड़ा झटका , वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठवा ने दिया इस्तीफा , हुए बीजेपी में शामिल

Rozanaspokesman

राज्य

गुजरात में विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होने वाला है। जहां 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरा चरण होगा।

senior leader Mohan Singh Rathwa resigns.

 Gujarat : गुजरात में इन दिनों ने चुनावी महौल काफी  गर्म नजर आ यह है। जहां सभी पार्टी वोटिंग से पहले  अपने किले मजबूत कर रहें है। वहीं अब एक कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।  दरहसल  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठवा ने  ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। और साथ ही वो अपने दोनों बेटो के साथ बीजेपी में शामिल हो गए है। 

बता दें कि गुजरात के वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहन सिंह ने राज्य कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकुर को लिखे पत्र में  पार्टी से इस्तीफा देने का कोई भी कारण नहीं बताया है। लेकिन ये कयाश लगाए जा रहें है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनके स्थान पर उनके बेटे को टिकट देने से इंकार कर दिया था। शायद इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।