Maharashtra Elections: पालघर में वैन से 3.70 करोड़ रुपये नकद बरामद

Rozanaspokesman

राज्य

अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार लोग नकदी ले जाने से संबंधित आवश्यक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे।

Rs 3.70 crore cash recovered from van in Palghar Maharashtra news in hindi

Maharashtra Elections News In Hindi : पालघर, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पालघर जिले में एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने बताया कि तटीय जिले के वाडा में शुक्रवार को यह नकदी बरामद की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को सूचना मिली थी कि जिले से एक वैन में नकदी ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने वैन को रोका और जांच करने पर वाहन में से 3,70,50,000 रुपये की नकदी बरामद की गई।’’

अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार लोग नकदी ले जाने से संबंधित आवश्यक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे।

किंद्रे के अनुसार, इन लोगों ने पुलिस को बताया कि यह नकदी नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ ले जाई जा रही थी।

उन्होंने कहा कि नकदी जब्त कर ली गई है और मामले की जांच के लिए आयकर विभाग तथा निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि वैन में मौजूद दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

(For more news apart from Rs 3.70 crore cash recovered from van in Palghar Maharashtra News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)