Maharashtra Crime News: अपनी ही बेटी से करता था दुष्कर्म, हुई गर्भवती तो की मारपीट, अब पुलिस ने दबोचा

राज्य

आरोपी मामला दर्ज किए जाने के बाद पिछले कुछ महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी ने 2021 से कई बार अपनी बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया...

Father accused of raping his own daughter multiple times arrested in Palghar, Maharashtra News In Hindi

Father Accused of raping his own daughter multiple times arrested in Palghar, Maharashtra News In Hindi: महाराष्ट्र के पालघर बाप-बेटी के पवित्र रिश्तें को तार-तार कर देनेवाली एक खबर सामने आई है. यहां एक पिता अपनी ही 22 वर्षीय बेटी से कई बार दुष्कर्म करता रहा जिसकी वजह से वो गर्भवती हो गयी थी। वहीं अब पुलिस ने आरोपी फरार पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी मामला दर्ज किए जाने के बाद पिछले कुछ महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी ने 2021 से कई बार अपनी बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गयी थी। पीड़िता की टीबी के इलाज के दौरान पिछले साल नवंबर में एक अस्पताल में मौत हो गयी थी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख ने कहा, ‘‘53 वर्षीय आरोपी पिता नालासोपारा में रहता था। वह 2021 से नवंबर 2023 के बीच अपनी बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने को लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पिछले कई महीनों से फरार था। उसकी बेटी गर्भवती हो गयी थी तथा उसने उसके साथ मारपीट भी की थी जिससे उसका गर्भपात हो गया था।’’

पीड़िता को टीबी के इलाज के लिए पिछले साल 14 नवंबर को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी उसी दिन मौत हो गयी थी। इसके बाद उसकी मां ने आरोपी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के अलावा आरोपी उससे भी मारपीट करता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस थाने में पिछले साल नवंबर में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (एन) (एक ही महिला से कई बार दुष्कर्म करना), 354 ए (यौन उत्पीड़न), 342 (बंधक बनाना), 312 (गर्भपात कराना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष दल गठित किया और आखिरकार उसे सात फरवरी को जिले के विरार शहर से पकड़ लिया गया।

(For more news apart from Father Accused of raping his own daughter multiple times arrested in Palghar, Maharashtra News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)