प्रियंका गांधी 20 जुलाई को तेलंगाना में करेंगी जनसभा, जुपल्ली कृष्ण राव होंगे कांग्रेस में शामिल

Rozanaspokesman

राज्य

तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।

file photo

हैदराबाद: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा आगामी 20 जुलाई को तेलंगाना में एक जनसभा में शामिल होंगी और इस दौरान पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव एवं कई अन्य नेता पार्टी में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद मल्लू रवि ने बताया कि यह जनसभा महबूबनगर के निकट कोल्लापुर में होगी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जुपल्ली कृष्ण राव के साथ भारत राष्ट्र समिति के विधान परिषद सदस्य दामोदर रेड्डी कांग्रेस में शामिल होंगे। हाल ही में पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी कांग्रेस में शामिल हुए थे। तेलंगाना के इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।