Panchkula News: मिड-डे मील में कीड़े मिलने पर स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड
गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मन्कियन, कोट और नग्गल गांवों के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया।
Panchkula News in Hindi: हरियाणा असेम्बली स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न सरकारी स्कूलों का सरप्राइज इंस्पेक्शन किया और मन्कियन के एक सरकारी स्कूल में बन रहे मिड-डे मील में कीड़े पाए गए। उन्होंने सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड करने का आदेश देते हुए कहा कि वह बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मन्कियन, कोट और नग्गल गांवों के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया।
मन्कियन गांव के सरकारी माध्यमिक विद्यालय में गुप्ता को 3 क्विंटल चावल में कीड़े मिले, 60 किलो गेहूं का आटा खराब पाया गया तथा 87 किलो दूध पाउडर भी एक्सपायर पाया गया।
गुप्ता ने इस राशन को तुरंत डिस्पोज करने का आदेश दिया। आगे के निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने पाया कि स्कूल का वाटर कूलर खराब हालत में है और शौचालय गंदे हैं। कुछ शौचालय नए बने थेले, किन उनका रखरखाव नहीं हो रहा था।
बातचीत के दौरान स्कूली बच्चों ने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें ठंडा पीने का पानी नहीं मिल रहा है। स्कूल में अनियमितताएं पाए जाने पर स्पीकर ने स्कूल की प्रधानाचार्य भारती गुप्ता को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इस संबंध में स्पीकर ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से भी फोन पर बात की।
शाम होते-होते हरियाणा शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने स्कूल प्रमुख भारती गुप्ता को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। बताया गया कि भारती गुप्ता को पहले भी इस तरह की अनियमितताओं के आरोप में चार्जशीट किया जा चुका है। उनके खिलाफ 4 जुलाई को मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई थी। अब स्कूल प्रमुख का कार्यभार सबसे वरिष्ठ विज्ञान अध्यापिका नीलम को दिया गया है।
(For more news apart from Insects found in mid-day meal, school principal suspended News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)