Punjab News: फरीदकोट में डेरा प्रेमी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो लोग घायल

Rozanaspokesman

राज्य

पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार सुबह डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की गोलोमारकर हत्या. डेरा प्रेमी पर गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का आरोपी था.

Punjab News: Dera lover shot dead in broad daylight in Faridkot

Punjab : पंजाब  से एक बड़ी खबर सामने आई है , जहां पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार सुबह डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की गोलोमारकर हत्या कर दी गई है. बता दे कि जिसकी हत्या हुई है उसका नाम प्रदीप सिंह हैं.  प्रदीप पर गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का भी आरोप था. आज सुबह जब डेरा सच्चा सौदा प्रेमी अपनी दुकान खोलने जा रहा था. तभी बाईक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों  ने  डेरा प्रेमी की गोली मरकर हटाया कर दी. इस गोलीबारी में डेराप्रेमी का गनमैन और उसका एक पड़ोसी घायल भी हुआ है. दोनों घायलों को फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.