गोवा: भाजपा ने सदानंद तनावड़े को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Rozanaspokesman

राज्य

भाजपा के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है।

file photo

New Delhi: भाजपा ने गोवा से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद म्हालू शेत तनावड़े को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्यसभा चुनाव के लिए तनावड़े के नाम को स्वीकृति प्रदान की है। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पिछले महीने राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। इसके तहत मतदान 24 जुलाई को होंगे।

भाजपा के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है। इस वजह से द्विवार्षिक चुनाव हो रहे हैं। परंपरा के मुताबिक, वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया खत्म होने के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी।