Arunachal Government News: अरुणाचल सरकार ने नौकरशाही में किया फेरबदल
पुरोइक कल्याण के संयुक्त सचिव बोपाई पुरोइक को नव-निर्मित बिचोम जिले के उपायुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया है।
Arunachal Government News: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल किया है। मुख्य सचिव धर्मेंद्र द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अपर सुबनसिरी के उपायुक्त तालो पोटोम का तबादला कर उन्हें ईटानगर कैपिटल रीजन (आईसीआर) का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
अरुणाचल प्रदेश सिविल सेवा (एपीसीएस) के अधिकारी इबोम ताओ को राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। बुधवार शाम जारी अधिसूचना में बताया गया कि योम्चा के अतिरिक्त उपायुक्त तासो गाम्बो को स्थानांतरित कर ऊपरी सुबनसिरी के उपायुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पुरोइक कल्याण के संयुक्त सचिव बोपाई पुरोइक को नव-निर्मित बिचोम जिले के उपायुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया है। गुवाहाटी के 'अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर' दिलीप कुमार को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना में बताया गया कि भारतीय कॉरपोरेट विधि सेवा (आईसीएलएस) की अधिकारी अनु सिंह को संभागीय आयुक्त (पश्चिम) के कार्यालय में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है।(pti)
(For More News Apart from Arunachal government reshuffled bureaucracy, Stay Tuned To Rozana Spokesman)