Chhattisgarh News: रायपुर में चार पुलिसकर्मियों ने मांगी माफी, सिख ड्राइवर की उछाली थी पगड़ी

राज्य

सिपाहियों को खुद सजा देने की पहल पर चारों सिपाहियों को 7 दिनों तक गुरुद्वारे में बर्तन और चप्पल -जूते साफ करने की सेवा दी है.

Raipur Four policemen apologize To Sikh driver's turban was tossed News in hindi

Chhattisgarh News: रायपुर में सिख समाज के ड्राइवर से मारपीट के दौरान पगड़ी उछालने के मामले में पुलिसकर्मियों ने माफी मांग ली है. सिख समाज ने सिख धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की गलती स्वीकार करने और सिपाहियों को खुद सजा देने की पहल पर चारों सिपाहियों को 7 दिनों तक गुरुद्वारे में बर्तन और चप्पल -जूते साफ करने की सेवा दी है.

8 जून को रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर थाने के चार पुलिसकर्मियों ने एक सिख युवक की पगड़ी उतार दी और बाल खींचकर उसकी पिटाई की. इस संबंध में सिख समाज ने निंदा करते हुए एसएसपी और गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा और चारों सिपाहियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अपराध के तहत कार्रवाई की मांग की.  शिकायत के बाद एसएसपी संतोष सिंह ने चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

(For More News Apart from Raipur Four policemen apologize To  Sikh driver's turban was tossed News in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)