शुक्रवार से प.बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जे पी नड्डा
प्रदेश भाजपा नेता ने कहा, ‘‘नड्डा जी शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
कोलकाता:भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। भाजपा के एक नेता ने यहां बताया कि पार्टी अध्यक्ष हाल ही में हुए ग्रामीण चुनावों में भाजपा के विजयी उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे। नड्डा शुक्रवार शाम को कोलकाता पहुंचेंगे।
प्रदेश भाजपा नेता ने कहा, ‘‘नड्डा जी शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। शनिवार को वह हावड़ा में पंचायती राज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शनिवार की ही शाम को वह पंचायत चुनावों में पार्टी के विजयी उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों से साइंस सिटी ऑडिटोरियम में मुलाकात करेंगे।’’
नड्डा रविवार को राज्य से पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों - सांसदों, विधायकों और जिला परिषद सदस्यों - के साथ बैठकें करेंगे।
उन्होंने कहा, "रविवार को बाद में वह राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और पश्चिम बंगाल में पार्टी के संगठन की स्थिति का जायजा लेंगे।" नड्डा दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा भी करेंगे।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष के निर्धारित दौरे को ज्यादा महत्व नहीं दिया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस रे ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा नेता राज्य में बार-बार आएंगे लेकिन उन्हें मणिपुर का दौरा करना चाहिए, जो जल रहा है।"
केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल से 35 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था। भाजपा ने 2019 में राज्य के 42 संसदीय क्षेत्रों में से 18 पर जीत हासिल की थी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, पार्टी सांसद अर्जुन सिंह तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय सहित छह विधायक 2021 विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 292 सीटों में से 215 सीटें जीतकर राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आई, जबकि भाजपा को 77 सीटें मिलीं।