असम में 21 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

इन आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे एक वाहन से कहीं जा रहे थे।

photo

गुवाहाटी: असम की राजधानी गुवाहाटी के बाहरी इलाके में तीन लोगों के पास से 21 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार की रात को आरोपियों के पास से 2.527 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये। अधिकारी के अनुसार, इन आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे एक वाहन से कहीं जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ को साबुन के 198 बक्सों के अंदर छिपाकर रखा गया था और उसे असम तथा मेघालय की सीमा स्थित जोराबत इलाके में जब्त किया गया। गिरफ्तार सभी व्यक्ति मणिपुर के निवासी हैं।

पिछले दो दिनों में प्रतिबंधित पदार्थों की पुलिस की ओर से की गयी यह दूसरी बड़ी जब्ती है। एक दिन पहले ही साबुन के 21 बक्सों में छिपाकर रखी गई दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई थी।