Madhya Pradesh News: उज्जैन में पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, पत्नी हिरासत में

Rozanaspokesman

राज्य

पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

Madhya Pradesh News Former councilor shot dead in Ujjain News In Hindi

Madhya Pradesh News Former councilor shot dead in Ujjain News In Hindi: मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीर पार्क कॉलोनी में सुबह पांच बजे हाजी कलीम खान उर्फ ​​गुड्डू (60 वर्ष) को उनके घर पर सिर में गोली मार दी गई।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पारिवारिक जमीन विवाद के चलते हत्या की गई। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले खान की हत्या का प्रयास भी किया गया था।(pti)

(For more news apart from Madhya Pradesh News Former councilor shot dead in Ujjain News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)