जमीन विवाद के मामले में पुलिसकर्मियों समेत 31 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Rozanaspokesman

राज्य

उत्तर प्रदेश में जमीन विवाद के एक मामले में अदालत के एक आदेश के बाद सात पुलिसकर्मियों समेत 31 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

FIR registered against 31 including policemen in case of land dispute

भदोही (उत्तर प्रदेश) :  उत्तर प्रदेश में जमीन विवाद के एक मामले में अदालत के एक आदेश के बाद सात पुलिसकर्मियों समेत 31 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ज्ञानपुर के वर्तमान क्षेत्राधिकारी भुवनेश्वर कुमार पांडे (तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक सुरयावा), उपनिरीक्षक परशुराम यादव, आरक्षी मनीष समेत 31 के खिलाफ बृहस्पतिवार को सूर्यवा थाने में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामला सूर्यवा थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव का है, जहां कमरुद्दीन नामक एक व्यक्ति ने छह महीने पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सबिहा खातून की अदालत में एक याचिका दायर की थी और अदालत ने सात पुलिसकर्मियों समेत 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सबीहा खातून ने इस मामले में प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर कुमार पांडेय, उप निरीक्षक परशु राम यादव, कांस्टेबल मनीष, आशुतोष, मुनेश, प्रदीप, घनश्याम और रमा शंकर शर्मा समेत 12 नामजद और 11 अज्ञात मनरेगा मज़दूरों समेत कुल 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।.

कुमार ने बताया की मामले में अदालत के आदेश पर कुल 31 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक द्वारा विवेचना की जा रही है।