राजौरी में एलओसी के समीप हथियार और मादक पदार्थ बरामद

Rozanaspokesman

राज्य

राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप समय रहते कुछ हथियार और मादक पदार्थ बरामद होने से एक बड़ी घटना टल गई।

Arms and drugs recovered near LoC in Rajouri ( फोटो साभार PTI)

राजौरी : सेना ने रविवार केा कहा कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप समय रहते कुछ हथियार और मादक पदार्थ बरामद होने से एक बड़ी घटना टल गई।  एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना ने शनिवार को नौशेरा सेक्टर में झनगार में एलओसी के समीप अभियान चलाया जिसमें दो आधुनिक पिस्तौल, दो किलोग्राम मादक पदार्थ और दो किलोग्राम आईईडी बरामद की गई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस अभियान से एक बड़ी घटना टल गई जिसे हथियारों और आईईडी का इस्तेमाल कर और नार्को आतंकवादियों के वित्त पोषण से अंजाम दिया जा सकता था।’’