Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में गरजे जेपी नड्डा, बोले- अब होगी विकास और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति

राज्य

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि, ''आपको भी ध्यान में रखनी चाहिए, पहले राजनीति लोगों को बांटकर की जाती थी.

 JP Nadda roared in Madhya Pradesh, said, now there will be politics of development and report card

Madhya Pradesh News: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग जगहों पर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना शुरू कर दिया हैं। ऐसे में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश पहुंचे। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को छिंदवाड़ा में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उनका पहले जोरदार स्वागत हुआ। वहीं इस दौरान जेपी नड्डा ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा, वहीं चुनावों में भाजपा के समर्थन में वोट की भी अपील की।

मध्य प्रदेश पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि, ''आपको भी ध्यान में रखनी चाहिए, पहले राजनीति लोगों को बांटकर की जाती थी. कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक भाई को भाई के खिलाफ बांटकर वोट बैंक का काम किया.'' राजनीति... लेकिन पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में भारतीय राजनीति की परिभाषा बदल दी, अब जब परिभाषा बदल गई है तो लोगों को गुमराह करके राजनीति नहीं चलेगी. अब अगर राजनीति होगी तो विकास की राजनीति होगी, रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होगी...''

गौर हो कि भाजपा लगातार कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों को लगातार घेर कर अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है। ऐसे में देखना होगा की आने वाले दिनों में इस तरह की बयानबाजी से पार्टी को कितना फायदा होगा।

(For more news apart from Mahendragarh school bus accident update News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)