महाराष्ट्र: नासिक में एक बस के गहरे खड्ड में गिरने से महिला की मौत, 19 अन्य घायल
घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।
मुंबई: नासिक जिले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस बुधवार सुबह एक खड्ड में गिर गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। हादसा कलवन तालुका में सप्तश्रृंगी गढ़ घाट खंड पर वाणी में गणेश मंदिर के पास सुबह करीब पौने छह बजे हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात एमएसआरटीसी की बस बुलढाणा जिले के खमगांव से सप्तश्रृंगी गढ़ आई थी। बुधवार सुबह वापस लौटते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह 150 फुट गहरे खड्ड में गिर गई। स्थानीय निवासी, पुलिस तथा अन्य एजेंसियों के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं तलाश अभियान शुरू किया।
हादसे में एक महिला की मौत हो गई और बस के चालक तथा परिचालक सहित 19 लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि जिला संरक्षक मंत्री दादा भुसे दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।